बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- भाकपा-माले ने मनाया 56वां स्थापना दिवस, लेनिन को दी श्रद्धांजलि बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में मंगलवार को लेनिन के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर भाकपा माले ने अपना 56वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान बलिदान देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारू मजूमदार के कुर्बानियों और शहादत के बल पर पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया। उन्होंने डबल इंजन सरकार को जनता के लिए दोहरा धोखा बताया और अल्पसंख्यकों, महिलाओं और दलितों पर बढ़ते अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ...