बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के गंगा बिगहा गांव में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र पासवान, हरेंद्र महतो और महावीर यादव के स्मारकों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी ने अपना 56वां स्थापना दिवस भी मनाया। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनी लाल यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही और नफरत फैलाने में लगी है। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को चरम पर बताया। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नालंदा जिले में भी कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और सरकार अपराध नियंत्रण में विफल रही है। मौके पर बखोरी प्रसाद, रामदास अकेला, रामप्रवेश रविदास, वीरेंद्र दास, बखोरी बिंद, इंद्रदेव बिंद, सुरेंद्र बिंद, शिवनंदन बिंद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...