गोपालगंज, नवम्बर 11 -- भोरे। एक संवाददाता भाकपा माले ने भोरे विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाया है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि पिछली बार जिस तरह मतगणना में गड़बड़ी की बात सामने आई थी,उसी तरह इस बार भी सत्ता पक्ष के प्रभाव में आकर प्रशासन मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बार-बार बंद हो रहा है। जबकि , इसे लगातार चलना चाहिए।लेकिन बार-बार तकनीकी खराबी के नाम पर कैमरा बंद होना गंभीर सवाल खड़ा करता है। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लगातार स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। चुनाव आयोग की भ...