रामगढ़, जून 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस और आम हड़ताल की तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक की। रेलीगढ़ा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमेटी की बैठक सुंदरलाल बेदिया की अध्यक्षता में और हेसालौंग में लोकल कमेटी की बैठक रामदेव राम की अध्यक्षता में हुई। रेलीगढ़ा बैठक में 30 जून को हूल दिवस और 9 जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं हेसालौंग की बैठक में हूल दिवस और 9 जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने के साथ पीडीपीएस दुकानों की धांधली रोकथाम के लिए और 21 जुलाई को एके राय की पुण्यतिथि से 28 जुलाई को चारु मजूमदार की शहादत दिवस तक सदस्यता अभियान चलाने की सहमति बनी। मौके पर आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, शईद अंसारी, हरकू बेदिया, बहादूर बेदिया, कैलाश महतो, जगदीश महतो, उमेश बेदिया, महेश ब...