बिहारशरीफ, मार्च 8 -- भाकपा माले ने बिहार बजट की प्रतियां जला जाताया विरोध शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बिहार बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। शुक्रवार को अरियरी प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव के नेतृत्व में बजट को जनविरोधी बताते हुए इसकी प्रतियां जलायीं। प्रखंड सचिव ने कहा कि बजट में किसान व मजदूर के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। किसानों की कृषि लागत का दोगुना मुनाफा देने, कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों के कर्ज माफ करने, पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं की गई। मौके पर कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, विशेश्वर महतो, प्रवीण सिंह कुशवाहा, छोटू कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...