बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पटना के गांधी मैदान में 2 मार्च को होने वाली महाजुटान रैली के लिए भाकपा माले ने बिहारशरीफ में बुधवार को प्रचार जुलूस निकाला। जो कमरुद्दीनगंज जिला कार्यालय से शुरू होकर आलमगंज, पोस्ट ऑफिस मोड़, गांधी पार्क, भरावपर, एलआईसी ऑफिस होते हुए वापस कार्यालय पहुंचा। बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने बताया कि रैली स्कीम वर्करों, सफाईकर्मियों, मजदूरों, किसानों और बटाईदारों के मुद्दों पर होगी। इसका लक्ष्य एनडीए सरकार की विदाई सुनिश्चित करना है। जुलूस में पाल बिहारी लाल, किशोर साव, सरफराज अहमद खान, नसीरुद्दीन, विनोद रजक, रामप्रीत केवट, मुन्ना कुमार, मिथिलेश कुमार, भरत प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...