पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले का बदलो बिहार समागम टाऊन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला नेता का. इस्लामउद्दीन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महबूब आलम विधायक दल के नेता के अलावे विजय कुमार जिला सचिव , सुलेखा देवी ,मोख्तार दोनों राज्य कमेटी सदस्य, राम विलास यादव अररिया जिला सचिव आदि नेता ने अपना वक्तव्य दिया। नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा जदयू की नीतीश कुमार के शासनकाल में गरीबों, दलितों,वंचितों आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर फासीवादी साम्प्रदायिक ताकतों का हमला बढ़ गया है। सामाजिक आर्थिक सर्वे में लगभग 95 लाख परिवार अत्यंत गरीब पाए गए थे,जिनको दो दो लाख रुपए लघु उद्यमी योजना के तहत देने की घोषणा नीतीश सरकार का जुमला साबित हो रहा है। आज भी करोड़ों लोगों के पास अपना घर नहीं है।...