हाजीपुर, मई 1 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र भाकपा माले साहदुल्लाहपुर धबौली के पार्टी सदस्यों का सम्मेलन कामरेड अरविंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव,जबकि गोपाल पासवान पर्यवेक्षक थे। सर्वप्रथम पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ दुख व्यक्त करते हुए, आतंकी हमले में मारे गए सभी भारतीय नागरिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। और मांग किया की आतंकी हमला को रोकने में विफल भारत सरकार देश की जनता के सामने अपने चूक को स्वीकार करे। इस घटना को केंद्र कर संप्रदायिक नफरत तथा युद्धोनमाद फैलाना बंद करें, आतंकियों की पहचान कर कठोर सजा देने का काम करें। पूरा देश आतंक और नफरत के खिलाफ एकजुट है। सम्मेलन में गोपाल पासवान के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से कामरेड अरविंद ठाकुर को ब्रांच सचिव चु...