सीवान, मई 4 -- बड़हरिया एक संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून 2025 की वापसी की मांगों को लेकर शनिवार को बड़हरिया खेल मैदान से मार्च निकाल कर जामो मोड़ होते हुए मठिया मोड होते हुए थाना चौक पहुंचा। वक्फ बचाओ सविंधान बचाओ मार्च में शामिल लोगों ने एक जुट होकर सरकार से मांग की क वक्फ संशोधन कानून को सरकार अविलंब वापस लिया जाए। बड़हरिया विधानसभा प्रभारी विकास यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के जरिए सरकार वक्फ संपत्तियों पर नाजायज कब्जा करना चाहती है। भाकपा नेता इरफान अहमद ने कहा कि देश के संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 प्रत्येक धार्मिक समुदाय को न केवल अंतरात्मा की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं बल्कि अपने धर्म का पालन करने के अलावा प्रचार-प्रसार करने तथा धार्मिक और परोपकारी कार्यों हेतु संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें अपने अनुसार संचालित करने का अधिकार भ...