रामगढ़, जून 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला दो नंबर में शनिवार को भाकपा-माले ने शहीद कॉ धनीराम मांझी का 41वां शहादत दिवस मनाया। जिसकी अध्यक्षता फरहरी महतो और संचालन लाली बेदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाकपा-माले राज्य कमेटी के सदस्यों ने झंडातोलन और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। धनीराम मांझी के मुर्ती पर उनके परिवार और भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, राज्य कमेटी सदस्य आरडी मांझी, धनेश्वर तुरी, रामगढ़ जिला सचिव हीरा गोप, भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, लाली बेदिया, फरहरी महतो, प्रयाग महतो, जगरनाथ उरांव, नीता बेदिया, कांति देवी, सोहराय किस्कू, अशोक गुप्ता, महादेव मांझी, रामसिंह मांझी, जयवीर हंसदा सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मासस व भाकपा-माले के बीच विलय के बाद आज तीन दिनों से भारी वर्षा क...