भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर संविधान, आजादी, न्याय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सुरखीकल यूनियन कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर भाकपा-माले नगर प्रभारी व एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर एक न्याय मार्च निकाला जाएगा। मौके पर सुरेश प्रसाद साह, मनोज कृष्ण सहाय, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...