रामगढ़, नवम्बर 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले चुंबा-बुमरी लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ठाकुरगोड़ा के पास गिद्दी नया मोड़ सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जाम किया। बाद में रात में लगभग साढ़े 7 बजे कुजू पुलिस ने भाकपा माले के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद जाम हटाया गया। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सुबह 9 बजे ठाकुरगोड़ा के पास गिद्दी-नयामोड़ मार्ग को जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग लग गई। लोगों को आवगमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है। सड़क में अनेको जगह पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और सरकार सड़क मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे क्षेत्र के...