जमुई, सितम्बर 1 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। जमुई जेल में विचाराधीन कैदी डब्लू चौधरी की मौत के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध मार्च निकाला। साथ ही जेलर एवं जेल सुपरिटेंडेंट का पुतला भी फूंका। स्थानीय पार्टी कार्यालय से भाकपा माले के कार्यकर्ता ने जेलर एवं जेल सुपरिटेंडेंट का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। चकाई चौक पर पहुंच माले कार्यकर्ताओं ने जेलर एवं सुपरिटेंडेंट का पुतला जलाया। इस दौरान माले कार्यकर्ता कैदी की मौत को हत्या बताते हुए जेलर एवं जेल सुपरिटेंडेंट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। पुतला जलाने के बाद आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि डब्लू चौधरी की जमुई जेल में मौत संस्थानिक हत्या है । उन...