पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर, संवाददाता। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें बुलडोजर कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए रोक लगाने की मांग की गई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के मामले में अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई। बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञाापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के जज पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा समुदाय विशेष को चिन्हित कर राजनीति पर रोक लगाने को कहा गया। आई लव मोहम्मद लिखने पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस कर गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग भी की गई। बरेली सहित प्रदेश भर की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने और रायबरेली के ऊंचाहा...