रुद्रपुर, अप्रैल 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाकपा माले ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना को वापस लेने व यूपीसीएल के निजीकरण को रोकने की मांग को लेकर क्लेक्ट्रेट में एडीएम अशोक कुमार जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्युत के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस ली जाए और बिजली मीटरों की पुरानी पद्धति जारी रखी जाए। यूपीसीएल के निजीकरण ठेकाकरण की भी कोशिश बंद की जाए। लगातार जारी लो-वोल्टेज की समस्या और उसके बावजूद बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए। बिजली दरों में किसी भी तरह की वृद्धि न हो। विद्युत बिलों में मीटर रीडिंग के अतिरिक्त लगाए जाने वाले फिक्स चार्ज को समाप्त किया जाए। मांगें पूरी न होने पर भाकपा माले राज्य में बड़े जन आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाकपा माले जिला सचिव ललित मटियाली, अनिता अन्न...