धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भाकपा माले धनबाद जिला कमेटी ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। राज्य से पलायन रोकने, आउटसोर्सिंग कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने, नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई। धरना की अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान ने की। वक्ताओं ने कहा कि भूमि एंव वन कानून में संसोधन कर यहां की जमीन कॉरपोरेट घराने को कौड़ी के भाव से दे रहे हैं। ग्राम सभा के अधिकारों को छीना जा रहा है। मौके पर हरि प्रसाद पप्पू, कार्तिक प्रसाद, हरेंद्र सिंह, टुटुन मुखर्जी, बादल बाउरी, सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, शेख रहीम, आनंदमयी पाल, गणेश महतो, संतोष रवानी, श्रीकांत सिंह, विजय कुमार पासवान, राणा चट्टराज, सरोज देवी, सीमा पासवान, माधुरी कुमारी, अख्तर हुस...