जहानाबाद, अगस्त 11 -- अरवल, निज संवाददाता। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) कार्य के विरोध में भाकपा माले नेताओं ने सोमवार को शहर में मार्च निकाला। भाकपा माले कार्यालय से निकला मार्च अरवल के विभिन्न मार्गो से होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गई । सभा की अध्यक्षता माले नेता शोएब आलम ने की। सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा कि एसआईआर बिहार में दलित, गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों का नाम काटने का अभियान है। अभी तक बिहार में 65.5 लाख लोगों का नाम कट गया है। जिसमें मृत, शिफ्टेड या डबलिंग के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। यह आंकड़ा आने वाले फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होते-होते पहले के वोटर लिस्ट में दर्ज नाम की संख्या में से और नाम दस्तावेज के अभाव में कटौती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जहां पार...