रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में भाकपा (माले) ने गुरुवार को महाराजा रणजीत सिंह पार्क में शोकसभा आयोजित की। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर सचिव अमनदीप कौर ने कहा कि कुछ लोग इस हमले को धार्मिक रंग देकर देश की कौमी एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर ऐसी ताकतों के मंसूबों को विफल करना होगा। कार्यकर्ताओं ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। इस दौरान ज्ञानी सुरेन सिंह, ललित मटियाली, अनिता अन्ना, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, हीरा सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...