कोडरमा, सितम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । भाकपा माले नेता दिवंगत सच्चिदानंद सिंह की 10वीं पुण्यतिथि मंगलवार को प्रखंड के गम्हरबाद में श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से मनाई गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक यादव ने की। प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने कहा कि सच्चिदानंद सिंह पार्टी के सच्चे सिपाही और मार्गदर्शक थे। वे गरीबों की आवाज उठाने वाले, शोषण, अन्याय, भ्रष्टाचार और पुलिस जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले जुझारू नेता थे। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव और अशोक यादव ने कहा कि हक-अधिकार की लड़ाई में दिवंगत साथी का योगदान अविस्मरणीय है और पार्टी आज भी उनकी कमी महसूस करती है। श्रद्धांजलि सभा में जेनरल मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र यादव, शंभू नाथ वर्मा, जयनगर पूर्वी जो...