बिहारशरीफ, मार्च 9 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के पारथु गांव के तीन युवकों की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत के बाद रविवार को भाकपा माले के विधायक और नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। हादसा हिलसा क्षेत्र में हुआ था। जहानाबाद के घोषी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव, माले जिला सचिव सुरेंद्र राम, प्रखंड सचिव प्रमोद यादव, रामदास अकेला, उमेश बिंद, संजय पासवान, बिंदेश्वर मिस्त्री और पूर्व मुखिया सुरेंद्र दास सहित अन्य नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...