सासाराम, मई 18 -- संवाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के भाजपा के मंत्री के बयान की की गई तीखी आलोचना सूबे की सरकार महिलाओं की विकासोन्मुखी योजनाओं को लागू करने में रही है विफल डेहरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बरांव कला गांव में भाकपा माले द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड की विभिन्न गांवों से सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। माले नेता अशोक सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ महिला हितों की बात करती है। वहीं इनके विकासोन्मुखी योजनाओं को लागू और पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने महिलाओं के सुरक्षा और बराबरी के अधिकार पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश भाजपा मंत्री के बयान की तीखी आलोचना की। कहा कि राज्य सरकार के मुखिया अपने घटते प्रभाव को फिर से हासिल करने के लिए पूरे रा...