रामगढ़, मार्च 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया ने की। बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य आरडी मांझी, राज्य कमेटी सदस्य राजेंद्र गोप, हजारीबाग जिला सचिव पच्चु राणा उपस्थित थे। बैठक में सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर पूरा करने सहित पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पंचायत स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें नौजवानों को शामिल करने पर जोर दिया गया। बैठक में शइद अंसारी, अशोक गुप्ता, अजीत प्रजापति, दशरथ करमाली, अमृत राणा, कैलाश महतो, सूरेश बेदिया, तुलसी दास मांझी, रामकिशुन...