रामगढ़, सितम्बर 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को कलुआटांड़ में हुई। बैठक में हेसालौंग में 25 सितंबर को जयंत गांगुली स्मृति दिवस और गिद्दी ए में 28 सितंबर को लालमोहन बेदिया का शहादत दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक गुप्ता ने की। बैठक में हजारीबाग जिला सचिव पच्चु राणा, सुंदरलाल बेदिया, मनीष यादव, उमेश राम, कैलाश महतो, चमन गंझु, देवकी महतो, फुलेश्वर महतो, बिरसा किस्कू, बिष्णु सोरेन, सुखदेव सोरेन, नागभूषण कुमार, पतीलाल मांझी, सूरज हेम्बोम, प्रकाश किस्कू, मनू सोरेन, दशाराम सोरेन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...