पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा-माले टाऊन कमेटी पूर्णिया द्वारा पार्टी संगठन को धारदार बनाने के लिए वली टोला पूर्णिया ब्रांच का पुनर्गठन किया गया। यहां सर्वसम्मति से वली टोला ब्रांच का सचिव कामरेड मो. हसीब उर्फ रिंकू चुना गया। इस ब्रांच में 11 सदस्य हैं जिसमें दो लीडिंग सदस्य हैं । 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्णायक जीत के लिए और इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने हेतु पार्टी के सभी संगठन को चुस्त और दुरुस्त बनाना है, ताकी बिहार से फासिस्टवादी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। मौके पर 20 मई को मजदूरों का देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम बनाया गया। बैठक में भाकपा माले पूर्णिया के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार एवं कामरेड इस्लामउद्दीन ने भी भाग लिए और अपना विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...