पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के वल्लभनगर स्थित जिला कार्यालय पर भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई। जिला कमेटी की बैठक में जिला सचिव देवाशीष राय ने कहा कि जनमानस विरोधी निर्णय किए जा रहे हैं। इबादतगाह और गरीबों के घर निशाने पर हैं। स्कूलों को बंद करने के सरकार के निर्णय पर भी सवाल उठाए गए। कहाकि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है। बैठक में पीलीभीत में बाघिन के आतंक और अब तक न पकड़े जाने का मामला उठाया गया। किसानों को खाद समेत आवारा पशुओं से परेशान होने की समस्या पर भी बात उठी। अंत में सरकार की नीतियों के खिलाफ 12 अगस्त को भाकपा माले द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय किया ग...