कोडरमा, फरवरी 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद में भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक हुई। शुरूआत कुंभ मेले में हुई मौत,पार्टी के दिवंगत साथियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर की गयी। पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य जनार्दन प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य मो इब्राहिम अंसारी, विजय पासवान ने कहा कि कोडरमा में प्रशासन राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर है। भाजपा के सांसद,विधायक के इशारे पर अंचल से लेकर थाना तक प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। जनसमस्याओं का समाधान निष्पक्ष होकर समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। बैठक में पार्टी सदस्यता नवीकरण,भर्तीकरण चलाने,पूरे जिले में दो हजार पार्टी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। फरवरी ,मार्च माह में प्रखंड,जिला सम्मेलन किया जाएगा। अध्यक्षता जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने किया। बैठक में प्रखंड सचिव अ...