कोडरमा, जून 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कोडरमा जिला कमेटी का बैठक महाराणा प्रताप स्थित पार्टी कार्यालय में जिला सचिव राजेंद्र मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फुटबॉल खिलाड़ी गुमो निवासी टुनटुन पांडेय की मौत व अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पिछले कार्यक्रम एवं आंदोलन के कई बिंदुओं का समीक्षा की गई। जिले में भू-माफिया के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक के निष्क्रियता को लेकर आलोचना की गई। बैठक में जून से लेकर जुलाई महीने तक सभी प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन कर लेने का निर्णय लिया गया। 22 जून को महिला संगठन एपंवा के द्वारा साउथ अफ्रीका के नाइजेरिया में बगोदर क्षेत्र के अपहृत प्रवासी मजदूरों के रिहाई के मांग लेकर को...