बोकारो, जुलाई 29 -- गोमिया, प्रतिनिधि। चारू मजूमदार की सोमवार को 53वीं शहादत दिवस को भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। साड़म बाजार टांड़ में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संचालन प्रखंड सचिव सुरेंद्र यादव ने किया। राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि बिहार समेत अन्य राज्यों में गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट बंदी के जरिए गरीबों और प्रवासी मजदूरों को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। जनता सरकार चुनती है, सरकार को मतदाताओं को चुनने का कानूनी अधिकार नहीं है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। फर्जी मुद्दों पर रा नीति करने वाली केन्द्र सरकार बच्चों के जान और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राजस्थान की घटना ताजा सबूत है। साड़म पश्चिमी मुखिया सह माले नेत्री शोभा देवी कहा कि कुछ लोग हमारी प...