रामगढ़, नवम्बर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले चुंबा और बुमरी कमेटी के कार्यकर्ता गिद्दी नया मोड़ सड़क मरम्मती की मांग को लेकर 7 नवंबर को ठाकुरगोड़ा के समीप जाम करेंगे। भाकपा-माले जिला सह राज्य कमिटी सदस्य भुनेश्वर बेदिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। भुनेश्वर बेदिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि गिद्दी नया मोड़ कुजू हिरक रोड़ वर्षो जर्जर है। इस सड़क में अनेको गढे हो गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परोशानी का सामना करना पड़ता है। अनेको लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं। जिसे लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अनेको दफा मांग किया है। लेकिन जिला प्रशासन इसके मरम्मत कराने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...