धनबाद, सितम्बर 7 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। भाकपा माले की प्रखंडस्तरीय बैठक केंदुआटांड़ में प्रखंड सचिव गणेश महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 11-12 अक्टुबर को आहूत भाकपा माले के जिला सम्मेलन को सफल बनाने को ले रणनीति पर चर्चा हुई। राज्य सचिव मनोज भक्त ने कार्यकर्त्ताओं से गांवों में जाकर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होने व उसके निराकरण की दिशा में पहल कर संगठन की विचारधारा से अवगत कराने की बातें कहीं। कहा कि भाकपा माले व मासस संघर्ष की पार्टी रही है। जिला सहसचिव कार्त्तिक प्रसाद, आनंदमयी पाल, देवाशीष पांडेय, शीतल दत्ता, संतोष रवानी, सुधीर महतो, काशीनाथ मंडल, मंगल महतो, विमल रवानी, हीरालाल महतो, प्रेम महतो, कृष्णा दां, सुभाष मंडल, मनोज कर्मकार, विजय रजक, पंसस हीरालाल मोदक, आसमान मरांडी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...