बिहारशरीफ, जून 2 -- भाकपा माले के 14वें जिला सम्मेलन के लिए नामांकन शुरू 28-29 जून को बिहारशरीफ में होगा आयोजन एकंगरसराय, निज संवाददाता। भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन 28 और 29 जून को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में होने जा रहा है। इसके लिए प्रतिनिधियों के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया एकंगरसराय माले कार्यालय में शुरू हो गई। प्रखंड प्रभारी प्रमोद यादव ने पार्टी की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी में लोकतंत्र की प्रक्रिया से सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया जाता है, जिसमें पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े सम्मेलन में भाग ले सकता है। उन्होंने देश की अन्य प्रमुख पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वहाँ आज भी एक व्यक्ति की चलती है और सब कुछ ऊपर से ही तय होता है।...