धनबाद, जुलाई 14 -- अलकडीहा। गोलकडीह आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में रविवार को भाकपा माले की ओर से मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें बतौर अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी मौजूद थे। इस दौरान तुलसी रवानी के नेतृत्व में सीपीएम छोड़कर काफी संख्या में लोग भाकपा माले में शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस और बीएनआर साइडिंग असंगठित मजदूरों और नेताओं ने भाकपा माले पार्टी की सदस्यता विधायक अरूप चटर्जी के उपस्थिति में ग्रहण किया। इस दौरान विधायक चटर्जी ने सभी सदस्यता लेने वाले साथियों को विश्वास दिलाया कि पार्टी और संगठन हर समय आपके साथ खड़े रहेंगी। उन्होंने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने पाटी में आस्था के साथ सदस्यता ली है। हम लोग उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। सदस्यता लेने वाले में तेजेंद्र कुमार, रामप्रवेश निषाद, राजाराम पासवान, छेदीलाल यादव, दिलीप ...