औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- भाकपा माले के महासचिव रहे स्व. विनोद मिश्र की 27वीं पुण्यतिथि दाउदनगर एवं एकौनी में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। माले कार्यालय एवं एकौनी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई जिसे प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, सिद्धेश्वर राम ने किया। विनोद मिश्र की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने विनोद मिश्र के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। नगर सचिव बिरजू चौधरी ने केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया। जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में फासीवादी निजाम के तहत गरीबों, शोषितों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर चौतरफा हमले तेज किए जा रहे हैं। मतदाता सूची से नाम काटने की मुहिम, मजदूर विरोधी चार नए श्रम कानून, नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा का निजीकरण, स...