गिरडीह, अगस्त 17 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत के गम्हरिया के ग्रामीणों ने शनिवार को एकजुटता दिखाते हुए एक परिवार के खेतों में धनरोपनी करायी है। धनरोपनी का नेतृत्व भाकपा माले के द्वारा किया गया। बताया जाता है कि गम्हरिया निवासी किसान छोटेलाल मंडल के लगभग 20 कट्ठा खेतों में धनरोपनी नहीं हो पायी थी। गांव के ही अशोक मंडल और उनके परिजनों पर धनरोपनी करने से रोके जाने का आरोप है। भुक्तभोगी किसान ने ने ग्रामीणों के अलावा भाकपा माले को अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद भाकपा माले की अगुवाई में ग्रामीण गोलबंद हुए और फिर उसके खेतों में धनरोपनी कराई गई। धनरोपनी के बाद गांव में एक मार्च निकाला गया और गुंडागर्दी और तानाशाही का विरोध किया गया। पूरे कार्यक्रम में भाकपा माले के कार्यवाहक प्रखंड सचिव संदीप जायसवाल, पंचायत समिति सदस्य कौलेश्वर मंड...