जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव के घर के गोदरेज से दो लाख 75000 नगद एवं साढ़े पांच लाख के जेवरात की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। इसके बाद जितेंद्र यादव के द्वारा लिखित रूप से आवेदन मेहंदिया थाना में दिया गया है। मेहंदिया थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 29 सितंबर जब गोदरेज खुला देख तो गोदरेज में रखे सामान नहीं पाए इसके बाद चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि सरवरपुर गांव में जितेंद्र यादव के घर में चोरी की घटना हुई है। चोरी के घटना के मामले में जितेंद्र यादव के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इधर चोरी की घटना को ...