हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष और उत्तराखंड में पार्टी के संस्थापक नेताओं से एक कॉमरेड राजा बहुगुणा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। लिवर कैंसर से जूझ रहे 68 वर्षीय बहुगुणा ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। देर रात उनका पार्थिव शरीर पार्टी के बिंदुखत्ता लालकुआं कार्यालय लाया गया। आज शनिवार को विद्युत शवदाह गृह रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तराखंड में जन आंदोलनों के चर्चित शख्सियत भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता राजा बहुगुणा का पिछले एक साल से दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे अपने छात्र जीवन में आपातकाल विरोधी आंदोलन, वन आंदोलन और नशा नहीं रोजगार आंदोलनों से ही नेतृत्वकारी भूमिका में रहे। माले के संपर्क...