पटना, सितम्बर 28 -- भाकपा माले का दीघा विधानसभा को जीतने के संकल्प के साथ पुनाईचक स्थित महासंघ गोपगुट के सभा कक्ष में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो गया। माले एमएलसी शशि यादव ने कहा कि तमाम विधायकों ने विधानसभा के अंदर और सड़कों पर विकास, भ्रष्टाचार, मजदूरी व मानदेय में वृद्धि की लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ा है। कहा कि एनडीए की सरकार ने ‌लोकतंत्र की हर आवाज को दबाने ‌काम किया है। इस बार दीघा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार के जीत की गारंटी का दावा करते हुए एनडीए को सत्ता से खदेड़ देने की अपील की। रणविजय कुमार व रामबली प्रसाद ने कहा कि यह माले के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज 125 यूनिट बिजली सरकार को नि:शुल्क दे रही और आशा, रसोइया से लेकर अन्य संविदा मानदेय कर्मियों के मानदेय में वृद्धि हुआ है। नेताओं ने कहा 2025 में परि...