सासाराम, नवम्बर 15 -- संझौली एक संवाददाता। जीत के बाद शनिवार को महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायक अरुण सिंह को संझौली में समर्थकों व कार्यकताओं ने फुल देकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर व नारों के साथ अपने नेता का अभिनंदन किया। काराकाट विधानसभा चुनाव में भाकपा माले के उम्मीदवार अरुण सिंह ने जीत हासिल कर क्षेत्र में नई राजनीतिक ऊर्जा का संचार किया है। स्वागत समारोह के दौरान अरुण सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है व वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। काराकाट क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर तेजी से काम किए जाएंगे। चुनाव खत्म हो चुका है औ...