पटना, जून 24 -- भाकपा-माले की 'बदलो बिहार यात्रा 26 जून को पटना पहुंचेगी। इस मौके पर माले के रोड शो का आयोजन होगा। इसमें महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर व मीना तिवारी , सांसद राजाराम सिंह, विधायक गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, महानंद सिंह और रामबली सिंह यादव समेत अनेक वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जाएंगी। बदलो सरकार-बदलो बिहार के आह्वान पर जारी यह यात्रा 18 जून से बिहार के मगध, शाहाबाद, सारण-चंपारण व मिथिला-तिरहुत जोन में निकली है और पूरे राज्य में सघन जनसंवाद व सभाएं करते हुए 27 जून तक चलेगी। पटना पहुंचने वाली यात्रा रोहतास के इंद्रपुरी जलाशय निर्माण स्थल से शुरू होकर मगध जोन का दौरा कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...