गिरडीह, जून 15 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद के ग्राम पंचायत हरिला में शनिवार को भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की एक वैचारिक बैठक हुई। बैठक में बेंगाबाद के विभिन्न ग्राम पंचायतों से पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव का. अशोक पासवान ने कार्यकर्ताओं को संगठन के सिद्धांत और विचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में शामिल महिला सदस्य विशेष रुप से अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की राज्य कमेटी सदस्य का. मीना दास ने वैचारिक मु्द्दे पर घर से लेकर सामाजिक जीवन में महिलाओं को संघर्ष और चुनौतियों पर पर विस्तार से बातें रखीं। वैचारिक बैठक को जिला कमेटी सदस्य का. शंकर पाण्डेय, महताब अली मिर्जा और जिला कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव का. रामलाल मुर्मू ने भी सम्बोधित किया। वैचारिक प्रशिक्षण के बाद 17 जून को गिरिडीह में आ...