पटना, फरवरी 22 -- भाकपा माले कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। रैली 2 मार्च को प्रस्तावित है। बैठक में महाजुटान रैली को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। गांधी मैदान और पटना शहर को लाल झंडों से सजाया जाएगा। जिला स्तर पर प्रचार यात्राएं निकालने का निर्णय लिया गया। मोहल्लों और गांवों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक में भाकपा-माले ने मोदी सरकार की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 का कड़ा विरोध किया। माले नेताओं ने कहा कि यह विधेयक अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसे तुरंत बिना शर्त वापस लिया जाना चाहिए। बैठक में राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि साझा जन आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है। पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, धीरेन्द्र झा, शशि यादव, केडी यादव, अभ्यु...