गिरडीह, नवम्बर 11 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड भाकपा माले कमेटी के सदस्यों की सोमवार को घसकरीडीह स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर 13 नवम्बर को देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि उलगुलान कार्यक्रम व धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी है। जिसमें छठी अनुसूची को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले सोनम वांगचुक को रिहा करने, पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, झारखंड के जल जंगल व जमीन को बचाने के लिए पेशा कानून लागू करने की मांग की गयी है। मौके पर रामक...