औरंगाबाद, मई 22 -- अंबा, संवाद सूत्र। भाकपा माले ने गुरुवार को कुटुंबा प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रमेश पासवान ने की। इस दौरान महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर महागठबंधन के मुद्दों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में पंचायत और गांव स्तर पर बूथ कमेटियों के गठन पर जोर दिया गया। महागठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने की योजना बनाई गई। चुनाव संचालन समिति में रमेश पासवान, वीरेंद्र मेहता, संजय कुमार तेजा, मथुरा प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रजापति, सीताराम, संजय राम, अलखदेव राम, रामस्वरूप मेहता, रामराज राम और राजेंद्र मेहता शामिल किए गए। बैठक में पूरण मेहता, रामजी मेहत...