समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विभूतिपुर, निज संवादददाता। भाकपा माले नरहन पंचायत कमेटी की बैठक नरहन में ऋषिकेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें मोरबा प्रखंड के भाकपा माले संयोजक अजय राय की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। साथ ही छूटे हुए बूथ पर बी एल ए 2 बनाने के लिए फार्म भरवारा गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिन के अंदर पार्टी अभियान चलाकर विभूतिपुर के सभी बूथ पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 06 भरा जायगा। बैठक का पर्यवेक्षण प्रखंड सचिव अजय कुमार ने किया। बैठक में बैजनाथ महतो, शंभू राय, शोभा कांत राय, त्रिपुरारी ठाकुर, चंदन कुमार राय, मो. नौसेर आलम, मो. रिजवान, मो. एजाजुल, रजनीश कुमार, अरविंद कुमार झा, रामकरन राय, गिरीश झा, राकेश प्रसाद, महेंद्र राय, अनिल कुमार पासवान, राम जिनिश राम, रामकरण राय, उदय ...