जहानाबाद, फरवरी 22 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले के द्वारा 2 मार्च को पटना में बदलो बिहार रैली का आयोजन किया गया है जिसकी व्यापक सफलता के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। शनिवार को यहां माले के राज्य कमेटी सदस्य तथा जहानाबाद जिला के सचिव रामाधार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी के द्वारा पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान नाम से रैली का आयोजन किया है। इस रैली के माध्यम से जन आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। पार्टी ने जनता की मांगों को 18 भागों में विभक्त करते हुए 90 सूत्री आंदोलन के मुद्दे का सूत्रीकरण किया है। इसके अलावे दक्षिण बिहार के आठ जिलों की सिंचाई से संबंधित चिरलंबित मांग कदवनडैम (इंद्रपुरी डैम )निर्माण की मांग को सम्मिलित किया गया है। 90 सूत्री मांगों में भूमिहीनों के आवास, रोजी रोजगार, ...