जहानाबाद, जनवरी 29 -- काको, निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने एक अनूठी पहल के तहत शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर संविधान की उद्देशिका अंकित शिलापट्ट लगाने की मुहिम प्रारंभ की है। यह अभियान न केवल एक प्रतीकात्मक कदम है, बल्कि नागरिक चेतना को एक नई दिशा देने का प्रयास भी है। वर्तमान समय में जबकि सूचनाओं की प्राप्ति के कई सरल और सुगम संसाधन उपलब्ध हैं । बावजूद इसके संविधान की मूल भावना को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता की कमी देखी जाती है। इसी बात के मद्देनजर युवाओं में लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी में अभियान की महत्त्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...