लखनऊ, अप्रैल 22 -- अंतरराष्ट्रीय नेता कामरेड लेनिन के जन्मदिवस और भाकपा (माले) का 56वां स्थापना दिवस मंगलवार को लालकुआं स्थित लेनिन पुस्तक केंद्र में मनाया गया। इस मौके पर लेनिन तथा माले के संस्थापक महासचिव चारु मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में जन संस्कृति मंच (जसम) उप्र. के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि हमारे देश में जन आंदोलनों की लंबी परंपरा है। तेभागा, तेलंगाना जैसे आंदोलन हुए। नक्सलबाड़ी किसान आंदोलन के गर्भ से ही भाकपा माले का जन्म हुआ। इसकी परंपरा संघर्ष और शहादत की है। आज भी हिंदी पट्टी में इसकी पहचान वामपंथ की संघर्षशील धारा की है। मुख्य वक्ता किसान नेता शिवाजी राय ने कहा कि देश में तीन काला कृषि कानून लाया गया, जिसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़कर उसे वापस कराया गया। इसमें 750 किसान शहीद हुए। पूरी लड़ाई में प...