देवघर, फरवरी 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने जिला के मोहनपुर प्रखंड में 22 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन द्वारा द्वारा की गयी कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को आवाज उठाई है। थाना क्षेत्र के तीर नगर अंतर्गत मैदान में जनाक्रोश रैली सह सभा का आयोजन किया। कहा गया कि एनएच- 114- ए, देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन निर्माण के लिए तीरनगर गांव में बिना मुआवजा भुगतान किए और बिना किसी लिखित सूचना के 8 परिवारों के मकान अचानक बुलडोजर से तोड़ दिया गया। अप्रत्याशित कार्रवाई के कारण 8 परिवारों के 49 सदस्य अपने घरों से बेघर हो गए, साथ ही उनके पशु भी सड़कों पर आ गए। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन गरीब रैयतों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रही है। खासकर, संतालपरगना कास्तकारी अधिनियम का उल्लंघन कर...