गिरडीह, अगस्त 21 -- राजधनवार। 25 अगस्त से होनेवाला भाकपा का घेरा डालो-डेरा डालो तीज त्योहार को देखते हुए अब 28 अगस्त को होगा। उक्त जानकारी पार्टी के प्रखंड सचिव क्यूम अंसारी ने दी। कहा कि राशन, केरोसिन, दाखिल खारिज, मनरेगा, मंईयां सम्मान, वृद्धा पेंशन के साथ साथ साथ बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी सहित दस सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर 28 अगस्त से प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिशचितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे। इसको लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रखण्ड कमेटी की बैठक ऐपवा नेत्री जयंती की अध्यक्षता में कई गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए। इस दौरान यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज देश में लगातार काला कानून ला रही है। सरकार साम्राज्यवादी पूंजीवादी अम...