बिहारशरीफ, जून 26 -- भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन कल से टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं ने तैयारी को ले कमरूद्दीनगंज पार्टी कार्यालय में की बैठक कहा-जन जन की है पुकार, बदलो सरकार बदला बिहार का गूंजेगा नारा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन शनिवार व रविवार को टाउन हॉल में होगा। इसकी सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं ने कमरूद्दीनगंज पार्टी कार्यालय में गुरुवार को बैठक की। जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि 225 निर्वाचित और मनोनीत प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथियों की मौजूदग में पालीगंज के विधायक डॉ. संदीप सौरभ इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य कमेटी सदस्य सह नवादा जिला सचिव भोला राजवंशी इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक होंगे। इसमें जन-जन की है पुकार, बदलो सरकार बदला बिहार का नारा गूंजेगा। बैठक में बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल...